आसन चिकित्सा – Aasan Chikitsa Pdf ebook Free Download

शीर्षासन के फायदे का सफल उदाहरण
मेरा लड़का जन्म से ही बीमार रहता था । एक के बाद दूसरा रोग उसे लगा ही रेहता था । ढाई वर्ष का हो चुका था लेकिन घुटनो के सहारे चलना भी उसके लिए अशक्य था ।
डॉक्टर , वैध , हकीम और अंत मे भूत-विध्या तथा तंत्र-मंत्र जननेवालों का भी सहारा लिया ,किन्तु सब व्यर्थ । बुढ़ापे मे भगवान का दिया हुया यह लौता लड़का ही हमे प्राणो से भी प्यारा था ; इसके लिए हम सर्वच्व अर्पण करने को भी तैयार थे ।
बच्चे का शरीर सफ़ेद हो गया था । कृमि रोग के साथ साथ हाथ पग भी सुखकर लकड़ी जेसे हो चुके थे । इसी अरसे मे विट्ठलदास नामके सिद्ध योगी से मुलाक़ात हुई । आसनो की और गुण्यतम शीर्षासन की महत्ता सुनकर अपने बच्चे पर उसका प्रयोग करने की मुझे जिज्ञासा हुई ।
पहले तो वह खूब रोया , घबराया लेकिन मे ने हिम्मत न हारी । दिन प्रतिदिन बच्चे को उल्टा करने का कार्यक्रम चलता गया । धीरे धीरे एक से बढ़ के दिन मे तीन चार बार शीर्षासन करने लगा ।
कुछ ही दिनो मे मेरे आश्चर्य के बीच ब्च्चे के शरीर का रंग बदलने लगा । एक के बाद एक शिकायते दूर होती गई । इस तरह जो लाभ काफी पैसा खर्च करने से पर भी नही होता था वह आसानी से हो गया ।
आज मेरा बच्छा पूर्ण स्वस्थ है । इसके लिए मे परम कृपालु परमेश्वर का जितना आभार मानु उतना कम है ।
–घेलाभाई छिमाभाई मेहता ,वेरावल , गुजरात
अनुक्रम(Index)
1 शीर्षासन और जवाहरलाल
2 शीर्षासन से क्रमिरोग दूर हुआ
3 अनेक रोग-नाशक जड़ी-बूटी शीर्षासन
4 रोग और शीर्षासन
5 शीर्षासन और सूजन
6 जीवन परिवर्तन
7 शीर्षासन एक आशीर्वाद
8 रोग के फंदे से छूटा
9 आसनो का चमत्कार
10 मुझे कहने का अधिकार है
11 तुम्हें आरोग्य की आवश्यकता है ?
लेखक | एच डी गाँधी – H. D. Gandhi |
भाषा | हिन्दी |
कुल पृष्ठ | 332 |
Pdf साइज़ | 4.1 MB |
Category | स्वास्थ्य(Health) |
आसन चिकित्सा – Aasan Chikitsa Pdf ebook Free Download