‘राजस्थान की चित्रकला’ PDF Quick download link is given at the bottom of this article. You can see the PDF demo, size of the PDF, page numbers, and direct download Free PDF of ‘Question And Answer Related To Different Styles of Painting of Rajasthan In Hindi’ using the download button.
राजस्थानी चित्रकला के महत्वपूर्ण प्रश्न – Important Questions Of Rajasthani Painting PDF Free Download
राजस्थान की चित्रकला के प्रश्न
● बादाम की आंखों के समान बनावट किस चित्रकला शैली की विशेषता है – जोधपुर
● आम्र प्राण की आंखों के समान बनावट किस चित्रकला शैली की विशेषता है – बूंदी
● पोथी खाना कहां पर स्थित है – जयपुर
● किसके शासनकाल में जोधपुर शैली का उद्भव हुआ था – मालदेव
● भित्ति चित्रण की दृष्टि से कहां की हवेलियां प्रसिद्ध है – शेखावाटी
● राज्य का कौन सा क्षेत्र भित्ति क्षेत्रों की दृष्टि से संपन्न है – कोटा- बूंदी
● मंडावा क्यों प्रसिद्ध है – भित्ति चित्रों के लिए
● देवगढ़ शैली को प्रकाश में लाने का श्रेय किसे प्राप्त है – डॉ श्री धर अंधारे को
● किस चित्रकला शैली में जोधपुर जयपुर उदयपुर तीनों शेलियों के गुण देखने को मिलते हैं – देवगढ़
● महाराणा अमर सिंह के शासनकाल में नसरुद्दीन द्वारा चित्रित राग माला किस चित्रकला शैली का प्रमुख ग्रंथ है – चावंड शैली
● किशनगढ़ शैली का प्रसिद्ध चित्रकार कौन था – नागरीदास
● किस का शासन काल जोधपुर शैली का स्वर्ण काल माना जाता है – जसवंत सिंह का
● राज्य में उस्ताद कहलाने वाले चित्रकारों ने भित्ति चित्र किस नगर में बनाएं – बीकानेर
● प्रसिद्ध चितेरे वीर जी नारायण दास रतन जी भाटी शिवदास इत्यादि का संबंध किस चित्रकला शैली से हैं – जोधपुर शैली
● शवानों के चितेरे के नाम से प्रसिद्ध जयपुर के युवा चित्रकार कौन है – मास्टर कुंदन लाल मिस्त्री
● एक जर्मन पर्यटक आपसे जर्मन चित्रकार ए एच मूलर द्वारा निर्मित चित्र देखने की ख्वाहिश करता
है आप उसे किस संग्रहालय की यात्रा करने का सुझाव देंगे – बीकानेर संग्रहालय
● राजस्थान की आधुनिक चित्रकला के जनक कौन है – रामगोपाल विजयवर्गीय
● किसके शासनकाल में स्वतंत्र नाथद्वारा शैली का उद्भव हुआ था – राज सिंह
● पिछवाई चित्रांकन किस चित्र शैली की विशेषता है – नाथद्वारा
● पिछवाई कला कृतियों में बने चित्र उद्धत किससे किए गए हैं – भगवान कृष्ण के जीवन से
● राजस्थान में भित्ति चित्रों को चिरकाल तक जीवित रखने के लिए एक आलेखन पद्धति है जिसे क्या कहा जाता है – आरायश
● राजस्थानी विचारधारा की चित्रकला का आरंभिक मुख्य केंद्र कौन सा था – बीकानेर
● योगासन किस चित्रकला शैली का प्रमुख विषय रहा है – अलवर
● किस चित्रकला में रानियों को भी शिकार करते हुए दर्शाया गया है – कोटा शैली
● पशु पक्षियों को महत्व देने वाले स्कूल ऑफ पेंटिंपें टिंग का नाम क्या है – बूंदी शैली
● निहालचंद किस चित्र शैली के कलाकार थे – किशनगढ़ शैली
● प्रसिद्ध चित्र करती ढोला मारू की शैली कोनसी है – जोधपुर
● चावंड शैली के प्रसिद्ध चितेरे नसीरुद्दीन नासर्दी ने राग माला का चित्रण किस शासक के सरंक्षण में किया था – अमरसिंह प्रथम
● किस चित्रकला शैली में ईरानी मुगल व जयपुर शैली का संबंध दृष्टिगत होता है – अलवर शैली
● आदम कद चित्र पोट्रेट किस चित्रकला शैली की मुख्य विशेषता है – जयपुर शैली
● मुगल शैली से सर्वाधिक प्रभावित चित्रकला शैली कौन सी है – जयपुर शैली
● नाथद्वारा चित्रकला शैली का प्रधान विषय क्या है – कृष्ण शैली
● पिछवाई का चित्रण का मुख्य विषय क्या है – श्री कृष्ण लीला
● उदयपुर शैली मेवाड़ शैली का सबसे प्राचीन चित्र श्रावण प्रतिक्रम चूर्णी का चित्रांकन रावल तेज सिंह के शासनकाल में किसने करवाया – कमल चन्द्र
● मेवाड़ शैली के चित्रकार साहिब्दीन द्वारा बनाए गए चित्र कौन-कौन से हैं – रसिकप्रिया, गीत गोविंद, राग माला
● मनोहर व साहिब्दीन द्वारा चित्रित आर्ष रामायण किस चित्र शैली का चित्र है – उदयपुर शैली
● कठपुतली कला को अंतरराष्ट्री य ख्याति दिलाने का श्रेय किसे जाता है – देवीलाल सामर
● राजस्थान में किस स्थान की मेहंदी विश्व प्रसिद्ध है – सोजत
● जमुनादास छोटेलाल बक्सा राम व नंद लाल चित्रकला की किस शैली से संबंध है – अलवर शेली
● बुझे हुए रंगों का प्रयोग एवं पारदर्शी ओढ़नियों का चित्रांकन किस चित्रकला शैली की मुख्य विशेषता है – नागौर शैली
● मूमल किस चित्रकला शैली का मुख्य प्रमुख चित्र है – जैसलमेर
● जैन भंडार कहां पर स्थित है – जैसलमेर
● विवाह के अवसर पर लग्न मंडप में बनाया जाने वाला माडना क्या कहलाता है जिसे वर वधु के
सुखी दांपत्य जीवन का प्रतीक माना जाता है – ताम
● राज्य में मछंदर नाथ का मंदिर जिसे संध्या का मंदिर कहते हैं कहां पर स्थित है – उदयपुर
● सरस्वती भंडार कहां पर स्थित है – उदयपुर
● राजस्थान में किशनगढ़ शैली को अंतरराष्ट्री य स्तर पर ख्याति किसे प्राप्त है – एरिक दिक्सन
● नीड का चितेरा किसे कहते हैं – सोभागमल गहलोत
● भैंसों का चितेरा किसे कहते हैं – गोवर्धन लाल बाबा
● श्रावक प्रतिक्रमण सूत्र चूर्णी ग्रंथ किस चित्र शैली का आदि ग्रंथ माना गया है – मेवाड़ चित्र शैली
● पोथी खाना चित्र कला संग्रहालय कहां पर स्थित है – जयपुर
● राज्य में ऊंट की खाल पर चित्रांकन किस चित्र शैली की मुख्य विशेषता है – बीकानेर शैल
लेखक | – |
भाषा | हिन्दी |
कुल पृष्ठ | 8 |
PDF साइज़ | 1 MB |
Category | Education |
Source/Credits | drive.google.com |
राजस्थानी चित्रकला के महत्वपूर्ण प्रश्न – Important Questions Of Rajasthani Painting PDF Free Download