यूपी 61 माफिया की लिस्ट | Mafia List UP PDF In Hindi

‘यूपी में तैयार हुई माफियाओं की लिस्ट’ PDF Quick download link is given at the bottom of this article. You can see the PDF demo, size of the PDF, page numbers, and direct download Free PDF of ‘ये हैं उत्तर प्रदेश के 65 रजिस्टर्ड डॉन’ using the download button.

यूपी माफिया की लिस्ट – 61 Mafia List Uttar Pradesh PDF Free Download

यूपी 61 गैंगस्टर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब कोई माफिया किसी को धमका नहीं सकता। यूपी में पहले कानून व्यवस्था खराब थी और अब राज्य में दंगे नहीं होते हैं।

बता दें कि 15 अप्रैल 2023 की रात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में सरेआम गोली मारकर की गई हत्या के बाद से यूपी में माहौल गरमाया हुआ है।

दरअसल योगी आदित्यनाथ ने छह साल पहले सत्ता संभालते ही कानून व्यवस्था में सुधार कर प्रदेश की छवि बदलने को प्राथमिकता दी। इसके लिए यूपी पुलिस को भी क्राइम को कंट्रोल करने के लिए खुली छूट दी गई।

पिछले महीने मार्च में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक जब से योगी मुख्यमंत्री बने है तब से राज्य में कुल 10,713 मुठभेड़ें (एनकाउंटर) हुई हैं। इन मुठभेड़ों में 178 सूचीबद्ध बड़े अपराधियों को जवाबी कार्रवाई में मार गिराया गया।

मुख्तार अहमद अंसारी

यूपी के मऊ से 5 बार विधायक रह चुका बाहुबली मुख्तार अहमद अंसारी पिछले करीब 18 सालों से जेल में ही बंद है। मुख्तार पर हत्या, अपहरण, फिरौती, रंगदारी जैसे करीब 4 दर्जन मुकदमें दर्ज हैं।

उसकी दबंगई इतनी थी कि वह जेल में बैठे-बैठे चुनाव जीत जाता था और गैंग भी वहीं से चलाता था। साल 2005 में मुख्तार अंसारी ने मऊ में हिंसा भड़काने और बीजेपी नेता कृष्णानंद राय समेत 7 लोगों की हत्या के मामले में गाजीपुर पुलिस के सामने सरेंडर किया था और तभी से वह जेल में बंद हैं। फिलहाल मुख्तार बांदा जेल में बंद है।

उसके परिवार की करोड़ों की संपत्ति योगी सरकार ने कुर्क और जब्त कर ली है। साथ ही कई संपत्तियों पर बुलडोजर भी चलाया गया है।

सुधाकर सिंह, प्रतापगढ़

टॉप 61 माफ़ियायों की लिस्ट में शराब माफिया व सुल्तानपुर का रहने वाला सुधाकर सिंह का नाम है. सुधाकर सिंह प्रतापगढ़, सुल्तानपुर व आस पास के जिलों में अवैध शराब का सबसे बड़ा तस्कर है. बीते साल पुलिस ने उसके अड्डों से करोड़ो की अवैध शराब बरामद की थी. सुधाकर के खिलाफ पुलिस ने एक लाख का इनाम रखा था.  फिलहाल सुधाकर जेल में है.

गुड्डू सिंह

प्रतापगढ़ के कुंडा निवासी संजय प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह शराब माफिया है. बीते साल पुलिस ने हथिगवां के झाझा का पुरवा में करीब 12 करोड़ रुपये का शराब बनाने का केमिकल बरामद किया था. इसके पूर्व भी जगह-जगह शराब पकड़ी गई थी. इन सभी मामलों में संजय सिंह उर्फ गड्डू सिंह का नाम सामने आया था. फिलहाल जेल में है.

गब्बर सिंह , बहराइच

लूट, हत्या, डकैती, जमीनों पर कब्जा जैसे 56 मुकदमों के आरोपित एक लाख के इनामी जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ गब्बर सिंह उसके खिलाफ फैजाबाद, गोंडा, सुलतानपुर, लखनऊ, बहराइच समेत कई जिलों में संगीन धाराओं में मुकदमे हैं. 27 मार्च 2020 को बहराइच में आयोजित एक कार्यक्रम में आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंच पर चढ़ने के बाद चर्चा में आए गब्बर की मुश्किलें लगातार बढ़ गईं थीं.

उधम सिंह, मेरठ

योगी सरकार पार्ट 1 में टॉप 25 लिस्ट में उधम सिंह का पहले से नाम सुमार था. इस बार भी उसका नाम माफ़ियायों की सूची में है. उसका गिरोह मेरठ के अलावा वेस्ट यूपी के जिलों में लूट, डकैती, रंगदारी और सुपारी लेकर हत्या की वारदात करता था. फिलहाल उन्नाव जेल में बंद है.

योगेश भदौड़ा, मेरठ

उधम सिंह का सबसे बड़ा विरोधी मेरठ का कुख्यात अपराधी  योगेश भदौड़ा के गैंग डी 75 का सरगना है. योगेश भदौड़ा मेरठ के भदौड़ा गांव का रहने वाला है. योगेश भदौड़ा के खिलाफ लूट, हत्या, अपहरण, आर्म्स एक्ट व गैंगस्टर जैसी संगीन धाराओं में 40 केस दर्ज हैं. फिलह सिद्धार्थनगर जेल में बंद है. योगेश टॉप 25 लिस्ट में भी था.

बदन सिंह बद्दो


रहन – सहन और शक्ल -ओ- सूरत से यह अपराधी किसी हॉलीवुड एक्टर लगने वाला पश्चिमी यूपी का माफिया बदन सिंह बद्दो दुनिया के किसी कोने में छुपा हुआ है. बद्दो के खिलाफ यूपी समेत कई राज्यों में हत्या, वसूली, लूट, डकैती के 40 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. साथ ही बदन सिंह बद्दो पर इस वक्त ढाई लाख का इनाम घोषित है. साल 2019 से बद्दो फरार है. बद्दो टॉप 25 माफिया की लिस्ट में अपना नाम सुमार कर चुका है.

अजित चौधरी अक्कू

मुरादाबाद का माफिया अजित चौधरी वसूली भाई के नाम से फेमस है. उसके खिलाफ हत्या, लूट, रंगदारी समेत 14 मुकदमे दर्ज है.

धर्मेंद्र किरठल


बागपत का कुख्यात किरठल के खिलाफ 49 मुकदमे दर्ज हैं. इनमें हत्या के 15 से ज्यादा मुकदमे हैं। उसे एसटीएफ ने  देहरादून से 2021 को गिरफ्तार किया था.

सुनील राठी

बागपत के रहने वाला कुख्यात सुनील राठी पश्चिमी उत्तर प्रदेश का सबसे बड़े माफ़ियायों में सुमार है. राठी मंडोली जेल में बंद है. सुनील राठी वह शख्स है, जिसकी क्राइम हिस्ट्री पर सरकारों के बदलने का भी कभी कोई फर्क नहीं पड़ा. सरकारें आती जाती रहीं, लेकिन, सुनील राठी अपने वर्चस्व और दबदबे को बनाए रखने में कामयाब रहा. चाहें वह जेल के अंदर हो या फिर जेल से बाहर. योगी सरकार में ही राठी ने बागपत जेल में कुख्यात मुन्ना बजरंगी की हत्या की थी. राठी टॉप 25 माफ़ियायों की लिस्ट में भी था.


अभिषेक सिंह हनी उर्फ जहर


अभिषेक सिंह हनी उर्फ जहर वाराणसी के कुख्यात अपराधी है. वो ID-23 गैंग का सरगना है. जहर वाराणसी के पांडेयपुर का रहने वाला है. वाराणसी में उसके खिलाफ हत्या,लूट व रंगदारी के दो दर्जन मुकदमे दर्ज है.

निहाल उर्फ बच्चा पासी

डी-46 गैंग का सरगना प्रयागराज के धूमनगंज निवासी निहाल कुमार उर्फ बच्चा पासी पर दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है. उसके ऊपर सबसे पहले आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था जिसके बाद बच्चा जरायम की दुनिया में चर्चित तब हुआ, जब उसका नाम साल 2006 में मुंबई के काला घोड़ा शूटआउट में आया. इसी शूटआउट ने बच्चा पासी को बच्चा भाई में बदल दिया. फिलहाल बच्चा पासी फरार है.

लेखक
भाषा हिन्दी
कुल पृष्ठ 6
PDF साइज़0.1 MB
CategoryList PDF
Source/Credits

यूपी 61 माफिया की लिस्ट – 61 Mafia List UP PDF Free Download

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!