10+ हिंदी कहानी | Kahani Collection PDF In Hindi

पुरानी कहानी – Old Kahani Book Pdf Free Download

कहानियाँ की यादी

१. उसने कहा था – चन्द्रधर शर्मा गुलेरी

२. ममता – जयशंकर ‘प्रसाद’

३. पूस की रात – प्रेमचन्द

४. ताई – विश्वम्भरनाथ शर्मा ‘कोशिक’

५. अन्तःपुर का आरम्भ – राय कृष्णदास

६. मिठाईवाला – भगवतीप्रसाद वाजपेयी

७:- एक गौ – जैनेन्द्रकुमार

८. मुग़लों ने सल्तनत बख्श दो – भगवतीचरण वर्मा

६. नायक का चुनाव – श्रीराम शर्मा

२०. गोरी – सुभद्राकुमारी चौहान

२१. डाची – उपेन्द्रनाथ ‘अश्क’

स्वरूप बहुत हो विकसित हुआ है और उसकी कला एवं प्रकारों में इतनी अधिक विभिन्नताएं आ गई हैं कि उन सबको एक ही परिभाषा के सुनिश्चित घेरे में बांध सकना अत्यन्त कठिन है।

प्रत्येक साहित्यिक पालोचक या लेखक ने अपने-अपने विशिष्ट दृष्टिकोण से कहानी की परिभाषा की है।

गद्य साहित्य को याधुनिकतम रूप प्रदान करने वालों में अमेरिका के सुप्रसिद्ध गल्प लेखक एडगर एलन पो प्रमुख है।

उन्होंने कहानी को परिभाषा इस प्रकार की थी :”लघु-कथा एक एसा प्रास्यान है, जो इतना छोटा हो कि एक ही बैठक में पूरा पढ़ा जा सके,

जो उसके पाठक पर किसी एक प्रभाव को ही उत्पन्न करने के लिए लिखा गया हो योर ऐसा निर्दिष्ट प्रभाव उत्पन्न करने में सहायक न हो सकने वाली सारी बातें जिसमें से छोड़ दी गई हों तथा जो स्वत सर्वथा सम्पूर्ण हो ।””

हिन्दी के सुप्रतिष्ठित कहानी-लेखक प्रेमचन्दरजी के मतानुसार कहानी की रूपरेखा निम्नलिखित होती है गल्प एक ऐसी रचना है, जिसमें जीवन के किसी अंग या किसी एक मनोभाव को प्रदर्शित करना ही लेखक का उद्देश्य रहता है।

उसके चरित्र, उसकी शैली, उसका कथा-विन्यास, सब उसी एक भाव को पुष्ट करते हैं ।

उपन्यास की भांति उसमें मानव जीवन का सम्पूर्ण तथा वृहद् रूप दिखाने का प्रयास नहीं किया जाता । न उसमें उपन्यास की भति सभी रसों का सम्मिश्रण होता है ।

यह ऐसा रमणीय उद्यान नहीं जिसमें भति-भति के फूल, बेल-बूटे सजे हुए हैं. बल्कि यह एक ऐसा गमला है, जिसमें एक ही पोचे का मायुर्य अपने समुन्नत रूप में हष्टिगोचर होता है।”व्यामसुन्दरदासजी ने नाटकीय तत्वों को प्रमुखता प्रदान करते हुए

लेखक रघुवीर सिंह-Raghuvir Singh
भाषा हिन्दी
कुल पृष्ठ 150
Pdf साइज़5.7 MB
Categoryकहानियाँ(Story)

कहानी पुराणी – Old Kahani Book Pdf Free Download

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!