‘पहली से पांचवीं तक कंप्यूटर की पीढ़ी’ PDF Quick download link is given at the bottom of this article. You can see the PDF demo, size of the PDF, page numbers, and direct download Free PDF of ‘Generation Of computer 1st To 5th’ using the download button.
कंप्यूटर पीढ़ियां – Computer Generations PDF Free Download
कंप्यूटर पीढ़ी
परिचय (Introduction)
कंप्यूटर की प्रत्येक पीडी ( Generation) को एक प्रमुख तकनीकी विकास ( major technological development) की आवश्यकता होती है, जो कंप्यूटर को संचालित करने के तरीकों को मौलिक रूप से बदल देती है।
जिसके परिणाम स्वरुप छोटे, सस्ते अधिक शक्तिशाली और अधिक कुलन तथा विश्वसनीय उपकरण देखने को मिलते हैं।
कंप्यूटर के मूलभूत सिद्धांतों (Basic principles) व किसी भाग के नवीन रूप में विकसित होने पर एक नई पीढ़ी की शुरुआत होती है।
कंप्यूटर विकास के इतिहास को अक्सर computing devices की अलग-अलग Generation के रूप में संदर्भित किया जाता है। कंप्यूटर को कंप्यूटर में प्रयुक्त की गई नई तकनीकों के आधार पर पांच पौड़ियों में विभाजित किया गया है |
(1) First Generation (1940-1956)
(2) Second Generation (1956-1964)
(3) Third Generation (1964-1971)
(4) Fourth Generation (1971-Present)
(5) Fifth Generation (Present and Future)
कंप्यूटरों की प्रथम पीढ़ी – First Generation (1940-1956) Vacuum Tubes
1940 1956 के बीच विकसित कंप्यूटर कंप्यूटर की पहली पीड़ी है। प्रथम पीड़ी के कंप्यूटरों में सर्किट के लिए वैक्यूम ट्यूब और मेमोरी के लिए magnetic drums का इस्तेमाल किया जाता था, और ये कंप्यूटर असार बहुत ही विशाल हुआ करते थे।
प्रथम पीडी के कंप्यूटर संचालित करने में बहुत ही महंगे थे और यह बिजली का भी अत्यधिक प्रयोग करते से इसके अलावा इनसे अत्यधिक गर्मी उत्पन्न हुआ करती थी।
जो अक्सर इनकी खराबी का कारण बन जाती थी। पहली पीड़ी के कंप्यूटर को प्रोग्राम करने के लिए मशीनी भाषा का प्रयोग किया जाता था, जिसे 1GL भाषा के रूप में जाना जाता था।
ये कंप्यूटर एक समय में केवल एक ही समस्या को हल कर सकते थे उनमें इनपुट punched cards और paper tape पर आधारित था और उ प्रिंट बाउट पर प्रदर्शित होता बा
पहली पीढ़ी के कंप्यूटर के लाभ – Advantages of first Generation Computer
बैक्यूम का प्रयोग (vacuum Tube)
पहली पीड़ी के कप्यूटरों के Internal Circult में Logical element के रूप में वैक्यूम ट्यूब का प्रयोग किया जाता था, यह बेक्यूम ट्यूब बड़ी होने के कारण, प्रथम पीडी के कंप्यूटरों का आकार भी बड़ा हुआ करता था तथा यह वेक्यूम ट्यूब लगातार विद्युत (Electricity) के संचार होने के कारण जल्दी खराब हो जाते थे।
पंच कार्ड मैटिक इसका प्रयोग (Punch sord as Magnetism)
पहली पीढ़ी के कंप्यूटर सिस्टम में इनपुट तया आउटपुट के लिए पंच कार्ड का उपयोग होताना कार्य करने की गति धीमी होने के कारण से सिस्टम धीरे काम करते थे।
प्रथम पीडी के कई कंप्यूटरों में Internal memory के रूप में Magnetic drum का प्रयोग किया जाता था तथा पंच कार्ड से प्राप्त डाटा वा प्रोग्राम इस Magnetic drum पर (Magnetic form) में न (Store) किए जाते |
मशीनी तथा अनी भाषा में प्रोग्राम
प्रथम पीडी के कंप्यूटर में प्रोग्रामिंग करने के लिए मशीनी तथा असेंबली भाषा का प्रयोग करना पड़ता था जिस कारण इन कंप्यूटरों के लिए प्रोग्रामिंग करना अत्यंत कठिन हो जाता था।
- पहली पीढ़ी के कंप्यूटर के नुकसान -Disadvantages of first Generation Computer
- पहली पीढ़ी के कंप्यूटर आकार में बहुत बड़े थे।
- यह कंप्यूटर बहुत महंगे थे।
- इनमें ऊर्जा की बचत बहुत ज्यादा थी।
- हजारों वेक्यूम ट्यूब का प्रयोग करने के कारण वे बहुत जल्दी गर्म हो जाते थे।
- सख्त रखरखाव की आवश्यकता भी
- इस कंप्यूटरों की गति बहुत धीमी थी। प्रोग्रामिंग के लिए केवल मशीनी भाषा का प्रयोग किया जा सकता था।
पहली पीढ़ी के कंप्यूटिंग उपकरणों के उदाहरण
ENIAC
EDVAC
UNIVAC
कंप्यूटरों की द्वितीय पीड़ी Second Generation (1956-1964) Transistors
दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटरों में वैक्यूम ट्यूब के स्थान पर ट्रांजिस्टर लगाया जाने लगा क्योंकि ट्रांजिस्टर वैक्यूम ट्यूब से कहीं बेहतर ट्रांजिस्टर ने वैक्यूम ट्यूब की जगह मेकर कंप्यूटर की दूसरी पीढ़ी की शुरुआत की और स 1956-1964 के बीच दूसरी पीडी के कंप्यूटर विकसित हुए।
ट्रांजिस्टर वेक्यूम ट्यूब की तरह ही कार्य करते थे, लेकिन इनके कार्य करने की गति वैक्यूम ब से अधिक भी तथा यह आकार में भी उनसे छोटे व अधिक धनी थे।
ट्राजिस्टर लगातार विद्युत संवहन ( Electric convection) होने पर भी कम गर्म होता था और इसमें विद्युत की चपत भी कम होती थी।
लेखक | – |
भाषा | हिन्दी |
कुल पृष्ठ | 8 |
PDF साइज़ | 2.5 MB |
Category | Education |
Source/Credits | drive.google.com |
कंप्यूटर पीढ़ियां – Computer Generations PDF Free Download
Fifth generation se aage