‘सीसीसी हिन्दी बुक’ PDF Quick download link is given at the bottom of this article. You can see the PDF demo, size of the PDF, page numbers, and direct download Free PDF of ‘Course on Computer Concepts(CCC) Book’ using the download button.
सीसीसी बुक – CCC Book PDF Free Download
सीसीसी हिन्दी बुक
■ परिचय
● ‘कम्प्यूटर’ शब्द अंग्रेजी भाषा के ‘कम्प्यूट’ (Compute) शब्द से बना है, जिसका अर्थ है— गणना करना’। अतः कम्प्यूटर का शाब्दिक अर्थ – गणना करने वाला।
● दूसरे शब्दों में, कम्प्यूटर ऐसी मशीन है, जो गणनाएँ करती है या गणनाएँ करने मैं हमारी सहायता करती है।
• हालांकि आजकल कम्प्यूटरों का जो रूप प्रचलित है और उनका जो उपयोग किया जाता है, उसमें गणना करना अर्थात् जोड़ना, घटाना, गुणा करना, भाग देना आदि गणितीय क्रियाएँ करना तो उसके द्वारा किए जाने वाले बहुत से कार्यों का एक छोटा-सा भाग मात्र है, लेकिन आरम्भ में कम्प्यूटर की कल्पना और विकास एक ऐसे यंत्र के रूप में की गई थी, जो तेज गति से गणनाएँ कर सके।
• बाद में इसकी विलक्षण क्षमताओं और विशेषताओं को देखकर इसका उपयोग बहुत से कार्यों में किया जाने लगा, परन्तु इसका नाम कम्प्यूटर ही प्रचलित एवं रूढ़ हो गया।
■ कम्प्यूटर क्या है?
• कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो डाटा तथा निर्देशों को इनपुट के रूप में ग्रहण करता है, उनका विश्लेषण करता है तथा आवश्यक परिणामों को निश्चित प्रारूप में आउटपुट के रूप में निर्गत करता है।
• यह डाटा के भंडारण (Storage) तथा तीव्र गति और त्रुटिरहित ढंग से उसके
विश्लेषण का कार्य करता है।
• ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी के अनुसार, “कम्प्यूटर एक स्वचालित इलेक्ट्रॉनिक मशीन है, जो अनेक प्रकार की तर्कपूर्ण गणनाओं के लिए प्रयोग किया जाता
• ‘कम्प्यूटर’ शब्द अंग्रेजी के 8 अक्षरों से मिलकर बना है, जो इसके अर्थ को और भी अधिक व्यापक बना देते है-
C Commonly O Operated
M Machine
P Particularly
U Used for
T Technical
■ कम्प्यूटर की विशेषताएँ
कम्प्यूटर की कुछ विशेषताएं हैं, जो निम्नलिखित है-
गति
• कम्प्यूटर 1 सेकण्ड में लाखो गणनाएँ कर सकता है।
● किसी मनुष्य द्वारा पूरे वर्ष में किए जाने वाले कार्य को कम्प्यूटर कुछ ही सेकण्ड में कर सकता है।
• कम्प्यूटर प्रोसेसर की गति को हर्ज (Hz) में मापते है। वर्तमान समय में कम्प्यूटर नैनो सेकण्ड (10 सेकण्ड) में गणनाएँ कर सकता है।
स्वचालित
• कम्प्यूटर एक स्वचालित मशीन है जिसमें गणना के दौरान मानवीय हस्तक्षेप की संभावना नगण्य रहती है।
• हालांकि कम्प्यूटर को कार्य करने के निर्देश मनुष्य द्वारा ही दिए जाते हैं, पर एक बार आदेश दिए जाने के बाद वह बिना रुके कार्य कर सकता है।
त्रुटिरहित कार्य
• कम्प्यूटर को गणनाएँ लगभग त्रुटिरहित होती है।
• गणना के दौरान अगर कोई त्रुटि पायी भी जाती है, तो वह प्रोग्राम या डाटा में मानवीय गलतियों के कारण होती है।
• यदि डाटा और प्रोग्राम सही है तो कम्प्यूटर हमेशा सही परिणाम ही देता है, कभी-कभी Virus के कारण भी कम्प्यूटर में त्रुटियाँ आ जाती है।
स्थायी भण्डारण क्षमता
• कम्प्यूटर में प्रयुक्त मेमोरी को डाटा, सूचना और निर्देशों के स्थायी भण्डारण के लिए प्रयोग किया जाता है।
• कम्प्यूटर में सूचनाएँ इलेक्ट्रॉनिक ढंग से संग्रहित की जाती है, अतः सूचना के समाप्त होने की सम्भावना नगण्य रहती है।
गोपनीयता
● कम्प्यूटर में पासवर्ड के प्रयोग द्वारा किसी भी कार्य को गोपनीय बनाया जा सकता है।
• पासवर्ड के प्रयोग से कम्प्यूटर में रखे डाटा और कार्यक्रमों को केवल पासवर्ड जानने वाला व्यक्ति ही देख या बदल सकता है।
पुनरावृत्ति
• कम्प्यूटर को निर्देश देकर एक ही कई तरह के कार्य बार-बार समान विश्वसनीयता और तीव्रता से कराए जा सकते हैं।
जल्द निर्णय लेने की क्षमता
• कम्प्यूटर परिस्थितियों का विश्लेषण कर पूर्व में दिए गए निर्देशों के आधार पर तीव्र निर्णय की क्षमता रखता है।
कार्य की एकरूपता
• बार-बार तथा लगातार एक ही कार्य करने के बावजूद कम्प्यूटर के कार्य की गुणवत्ता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।
भण्डारित सूचना को तीव्रगति से प्राप्त करना
• कम्प्यूटर द्वारा कुछ ही सेकण्ड में भण्डारित सूचना में से आवश्यक सूचना को प्राप्त किया जा सकता है।
• रैण्डम एक्सेस मेमोरी (RAM) के प्रयोग से यह काम और भी सरल हो गया है।
विशाल भण्डारण क्षमता
• कम्प्यूटर के वाहा तथा आन्तरिक संग्रहण माध्यमो (हार्ड डिस्क, फ्लॉपी डिस्क, मैग्नेटिक टेप, सीडी ROM) में असीमित डाटा और सूचनाओं का संग्रहण किया जा सकता है।
लेखक | – |
भाषा | हिन्दी |
कुल पृष्ठ | 39 |
PDF साइज़ | 5 MB |
Category | Book |
Source/Credits | drive.google.com |
सीसीसी बुक – CCC Book PDF Free Download