जीवविज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न | Biology Objective Questions in Hindi PDF

‘जीवविज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न’ PDF Quick download link is given at the bottom of this article. You can see the PDF demo, size of the PDF, page numbers, and direct download Free PDF of ‘Biology Objective Questions’ using the download button.

जीवविज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न – Biology Objective Questions PDF Free Download

Biology Objective Questions PDF

जीवविज्ञान MCQ PDF

1.आम के फल में खाने वाला भाग है –

(A) बाह्य फल भित्ति
(B) मध्य फल भित्ति
(C) अन्तः फल भित्ति
(D) इनमें से कोई नहीं

2. समसूत्री विभाजन होता है ।

(A) कायिक कोशिका में
(B) जनन कोशिका में
(C) (A) एवं (B) दोनों में
(D) इनमें से कोई नहीं

3. बिना निषेचन के फल बनाने की प्रक्रिया को कहते हैं

(A) पौलिकार्पिक
(B) पार्थेनोकार्पिक
(C) पोमोकार्पिक
(D) इनमें से कोई नहीं

4. इनमें से किसमें आंतरिक निषेचन नहीं होता है

(A) पक्षी
(B) मेढ़क
(C) स्तनपायी
(D) इनमें से कोई नहीं

5. द्विखण्डन एक प्रकार का

(A) कायिक प्रवर्द्धन है
(B) अलैंगिक जनन है
(C) लैंगिक जनन है
(D) इनमें से कोई नहीं

6. इनमें से कौन अण्डज है

(A) एकिडना
(B) कँगारू
(C) गाय
(D) इनमें से कोई नहीं

7. इनमें से पूरे जीवन में एक ही बार पुष्पित होते हैं

(A) बांस
(B) आम
(C) ताड़
(D) इनमें से कोई नहीं

8. निम्नांकित में कौन द्विगुणित है ?

(A) पराग
(B) अंड
(C) (A) तथा (B)
(D) युग्मनज

9. किस फल का बीजचोल खाया जाता है ?

(A) शरीफा
(B) लीची
(C) जायफल
(D) इनमें से सभी को

10. समयुग्मकी पायी जाती है :

(A) शैवाल
(B) आवृत्तबीजी
(C) अनावृत्तजीवी
(D) इनमें से सभी

11. अंड-प्रजक निम्नांकित में कौन है ?

(A) सर्प
(B) मगरमच्छ
(C) मुर्गी
(D) इनमें से सभी

12. निम्नांकित में से कौन सत्य फल है?

(A) सेब
(B) नाशपाती
(C) काजूला
(D) नारियल

13. ‘मुकुलन’ द्वारा जनन किसमें होता है ?

(A) पेनिसिलियम
(B) पारामिशियम
(C) यीस्ट
(D) इनमें से सभी में

14.निम्नांकित में कौन मिथ्या फल है :

(A) सेब
(B) आम
(C) केला
(D) इनमें से कोई नहीं

15. इनमें द्विखण्डन किसमें पाया जाता है :

(A) जलकुम्भी
(B) कमल
(C) अमीबा
(D) सर्प

16. जेम्यूल्स बनते हैं

(A) हाइड्रा में
(B) स्पंज में
(C) ईस्ट में
(D) इनमें से सभी में

17. लीची का खाया जाने वाला भाग कहलाता है ?

(A) टेग्मेन
(B) भ्रूणपोष
(C) अध्यावरण
(D) बीज चोल

18. बिना निषेचन के फल निर्माण को क्या कहते हैं ?

(A) अपयुग्मन बात
(B) असंगजनन
(C) अनिषेकजनन
(D) इनमें से सभी

19. निम्नलिखित में सही का चुनाव करें :

(A) स्पोंज का जूस्पोर
(B) पेनिसिलियम में जिम्यूलस
(C) शैवाल में कोनिडिया
(D) हाइड्रा की कलिका (bud)

20. ईख (sugarcane) में ग्राफ्टिंग नहीं हो सकता है, क्योंकि

(A) vascular bundles बिखरे होते हैं।
(B) फ्लोएम जाइलम के अंदर की ओर होते हैं।
(C) ईख के पौधे कोमल (delicate) होते हैं।
(D) यह चोट को सहने में असमर्थ होता है।

21.किसके लिए लैंगिक प्रजनन जिम्मेदार है ?

(A) द्विगुणित अवस्था को बनाने हेतु
(B) Identical young ones के सृजन हेतु
(C) विकासवाद में कोई भूमिका नहीं
(D) एकगुणित (Haploid) अवस्था को बनाने हेतु

22. पुदीन (Mint) कायिक प्रवर्धन करता है :

(A) अन्तर्भूस्तरी (sucker)
(B) उपरिभूस्तरी (runner)
(C) भूस्तरी (offset)
(D) प्रकन्द (rhizome)

23. कुकुर (Dog) का संभावित जीवन काल……. … होता है।

(A) 20 वर्ष
(B) 15 वर्ष
(C) 10 वर्ष
(D) 5 वर्ष

24. शाख (scion) को वृन्त (stock) पर लगाया जाता है। इस प्रकार graft किये वृक्ष , के फल किसके पर निर्भर करेंगे ?

(A) शाख (scion)
(B) वृन्त (stock)
(C) (A), (B) दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

25. अगुणित कोशिकाओं के संलयन की प्रक्रिया को ………. कहते हैं।

(A) कोशिका चक्र
(B) अर्द्धसूत्री विभाजन को
(C) समसूत्री विभाजन
(D) संयुग्मन (syngamy)

26. …………. में पत्तियों के खण्डों द्वारा कायिक प्रजनन होता है ?

(A) एगेव एवं केलेंचोय
(B) बायोफिलम एवं केलेंचोय
(C) ऐसपेरेगस एवं ब्रायोफिलम
(D) क्राईसेंथियम एवं एगेव

27. रात में खिलने वाले पुष्प साधारणतः ………

(A) हल्के होते हैं
(B) छोटे होते हैं
(C) चमकीले रंगों वाले हैं
(D) गच्छों में खिलते हैं

28. उभयलिंगी प्राणी है :

(A) मुर्गी
(B) साँप
(C) (A) और (B) दोनों का
(D) केंचुआ

29. निम्न में से कौन द्विगुणित संरचना है ?

(A) अण्डाणु
(B) शुक्राणु
(C) युग्मनज
(D) इनमें से सभी

30. जन्म से लेकर प्राकृतिक मृत्यु के बीच की अवस्था को कहते हैं :

(A) जीवन-काल
(B) जीवन चक्र
(C) कायिक अवस्था
(D) सभी

Language Hindi
No. of Pages92
PDF Size1 MB
CategoryScience
Source/CreditsDrive.com

Biology Objective Questions PDF Free Download

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!