बी. एच. डी. एस. – 183 | BHDS 183 Book PDF In Hindi

‘बी. एच. डी. एस. – 183’ PDF Quick download link is given at the bottom of this article. You can see the PDF demo, size of the PDF, page numbers, and direct download Free PDF of ‘BHDS 183 Book’ using the download button.

बी. एच. डी. एस. – 183 – BHDS 183 Book PDF Free Download

बी. एच. डी. एस. – 183

अनुवाद सिद्धांत एवं प्रविधि पाठ्यक्रम में आपको एक सत्रीय कार्य करना है। यह सत्रीय कार्य शिक्षक जाँच सूत्रीय कार्य (टी.एम.ए.) है। सत्रीय कार्य के लिए 100 अंक निर्धारित किये गये हैं।

उद्देश्य सत्रीय कार्य का मुख्य उद्देश्य यह जोचना है कि आपने पाठ्य सामग्री को कितना समझा है और आप स्वयं उसे अपने शब्दों में कैसे प्रस्तुत कर सकते हैं।

उद्देश्य यह भी है कि अध्ययन के दौरान जो कुछ आपने सीखा और समझा है उसे आलोचनात्मक ढंग से प्रस्तुत कर सके।

1 . निर्देश सत्रीय कार्य आरंभ करने से पूर्व निम्नलिखित बातों को ध्यान से पढ़िए 1. ऐच्छिक पाठ्यक्रम के लिए कार्यक्रम दर्शिका में दिए गए विस्तृत निर्देशों का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिए।

  1. अपनी उत्तर पुस्तिकाओं के पहले पृष्ठ के दाएँ सिरे पर अनुक्रमांक, नाम, पूरा पता और दिनांक लिखिए।
  2. अपनी उत्तर पुस्तिकाओं के प्रथम पृष्ठ के मध्य भाग में पाठ्यक्रम का शीर्षक सत्रीय कार्य संख्या और अपने अध्ययन केन्द्र का उल्लेख कीजिए।
  3. उत्तर पुस्तिका का प्रथम पृष्ठ निम्न प्रकार से शुरू होगा

अनुक्रमांक

नाम

पता

पाठ्यक्रम का नाम / कोट सत्रीय कार्य कोट

अध्ययन केन्द्र का नाम / कोट

दिनांक :-

उत्तर के लिए केवल फुलस्केप के आकार के कागज का इस्तेमाल करें और उन कागजों को अच्छी तरह से बाँध से प्रत्येक उत्तर के पहले प्रश्न संख्या अवश्य लिखे और अपनी ही लिखावट में उत्तर दें।

सीय कार्य पूरा करके के लिए अपने अध्ययन केन्द्र के संयोजक (Coordinator) के पास निर तिथि तक जमा करा है।

निम्नलिखित प्रश्नों के उपर लगभग 000 शब्दों में चीजिए

  1. अनुवाद के स्वरूप का विवेचन कीजिए। अथवा अनुवाद कार्य की चुनौतियों का वर्णन कीजिए।
  2. अनुवाद के प्रकार पर अपने विचार व्यक्त कीजिए। अथवा अनुवाद के विविध क्षेत्रों का वर्णन कीजिए।

खंड-ख

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 500 शब्दों में दीजिए:

  1. साहित्यिक अनुवाद के महत्व पर प्रकाश डालिए।
  2. पद्य साहित्य के अनुवाद की चुनौतियों पर अपने विचार व्यक्त कीजिए। 5. काव्यानुवाद के उद्देश्य और पद्धतियों का वर्णन कीजिए।
  3. प्रशासनिक भाषा के वैशिष्ट्य पर प्रकाश डालिए।

खंड- ग

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 200 शब्दों में दीजिए:

  1. प्रशासनिक कार्यों में अनुवाद की आवश्यकता को रेखांकित कीजिए।

8 अनुवाद पर प्रकाश डालिए।

9 पारिभाषिक शब्दावली के अभिलक्षणों का परिचय दीजिए।

10 सरकारी पत्र पर लिख

Language Hindi
No. of Pages4
PDF Size0.05 MB
CategoryEducation
Source/Creditswebservices.ignou.ac.in

Related PDFs

Regulation Of Insurance Business PDF

BEGAE 182 Important Questions with Answers PDF

12th Chemistry Guide PDF

Practice Of General Insurance 4th Sem PDF

Vayana Dinam Quiz 2023 PDF In Malayalam

बी. एच. डी. एस. – 183 – BHDS 183 Book PDF Free Download

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!