ठाकुर प्रसाद कैलेंडर | Thakur Prasad Calendar PDF In Hindi

‘ठाकुर प्रसाद कैलेंडर 2023′ PDF Quick download link is given at the bottom of this article. You can see the PDF demo, size of the PDF, page numbers, and direct download Free PDF of ‘Thakur Prasad Calendar’ using the download button.

ठाकुर प्रसाद कैलेंडर – Thakur Prasad Calendar PDF Free Download

नये साल का केलेंडर

यह उज्जैन (ujjain) की तिथि अनुसार चलता है| रुपेश ठाकुर प्रसाद ने अपना कैलेंडर 2022 जारी किया है, जिसमें की विक्रम संवत 2074 की पंचांग जानकारी, 1939 में शेरशीलावन शेक, बंगाल संवत 1424 और नेपाली संवत 1138 का विवरण दिया गया है।

इस केलिन्डर में व्रत, उत्सव (त्योहारों), विवाह मुहूर्त,राशी फल, सूर्योदय, सूर्यास्तम, तेजी मांडी विचार, चंद्र स्तिथि, मासिक कुंडली, मासिक अवकाश, भद्रा स्तिथि, पंचक विचार, मूल विचार, गृह विचार भी शामिल है|

जन्म जिला आरा शुभ सुन्दर चेनारी ग्राम, सम्प्रति परिवार काशी धाम में आबाद है। अग्रवाल कुल के दिवाकर प्रकाशक हैं, भक्तों में जैसे सुन्दर भक्त प्रह्लाद हैं।

भोजपुरी भाषा के सच्चे समुद्धारक, दर्शन से जिनके सदा मिटते विवाद हैं। ऐसे धर्म-प्राण सहकारिता उदारता के, अमर स्वर्गीय बाबु ठाकुर प्रसाद हैं।

धन्य हैं पिताजी बाबू श्रीरामधनी लाल, जिनके प्रसाद-रूप ठाकुर प्रसाद हैं। जिनकी प्रथम पत्नी से चार रेल प्राप्त हुए, गणेश, पुरुषोत्तम, मकुन्द और कैलाश हैं।

पत्नी द्वितीया जिनकी उनसे भी चार पुत्र, द्वारिका, कन्हैया, नारायण, दिनेश हैं। छोड़ गये पीछ भरा-पूरा परिवार सुन्दर, पिता के प्रशिक्षण निर्देशन में लीन है।

ऐसे दिल-भक्त सभी सेवा-परायण हैं, ठाकर प्रसाद की महिमा दिखाई है। बड़े-बड़े मिनीषियों का वरद हस्त जिनकी कृपा से आज कीर्ति छवि छायी है।

जब तक गाँगे सूर्य-चन्द्र नभ-मण्डल में, औद्योगिक संस्थानों की समुति के सन्दर्भ में जिस प्रकार यशस्वी उद्योगपतियों के नाम अविस्मरणीय हैं,

ठीक उसी प्रकार जन-साहित्य के प्रशस्त प्रकाशन से सम्बन्धित विमल व्यवसाय में स्व. बाबू ठाकुर प्रसाद जी गुप्त का नाम शिक्षित समुदाय के हृदय-पटल पर अंकित है।

भोजपुरी भाषा के सरस प्रकाशन को जन-जन तक पहुंचाने का एक मात्र श्रेय बाबू साहब को ही है। इनके समान सम्पूर्ण भारत का कोई दूसरा भोजपुरी साहित्य का प्रकाशक नहीं होता।

अतः इस सन्दर्भ में स्थ बाबू साहब को यदि भोजपुरी साहित्य का समुदारक कहा जाये, सम्भवतः कोई अतिशयोक्ति न होगी। व्यावहारिकता, उदारता एवं सौजन्यता की तो आप प्रतिमूर्ति ही थे।

आप अपने पीछेत्रों एवं पत्रों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गये। आप ही के पूर्व प्रशिक्षण एवं निर्देशानुसार आपके द्वारा संस्थापित व्यापारिक संस्थान को उत्तराधिकारी कुचालित कर रहे हैं।

हम इस परिवार तथा संस्थान की सुख-समृद्धि हेतु जगज्जननी से अनवरत प्रार्थना करते हैं।

राशिफल

मेष- व्यव की अधिकता, सम्भव, कार्य में सफलता मिलेगी।

वृष- कारोबार में वृद्धि, रोग तथा आकस्मिक घटना का योग है।

मिथुन- शनि की ढैया का प्रभाव रहेगा, प्रतिकूल परिस्थितियाँ होंगी।

कर्क- भाग्य अनुकूल रहेगा, माता पिता से सहयोग मिलेगा।

सिंह- लाभ एवं उन्नति प्राप्ति, संघर्ष के बाद कार्यों में सफल होंगे।

कन्या-मास उन्नति कारक रहेगा, मित्रों से सहयोग मिलेगा।

तुला- शनि की ढैया का प्रभाव रहेगा, अथक प्रयास के बाद लाभ होगा।

वृश्चिक-मास सामान्य लाभदायक रहेगा. मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा।

धनु- साढ़ेसाती का प्रभाव, पारिवारिक कष्ट, विरोधियों से सचेत रहें।

मकर- साढ़ेसाती का प्रभाव चलेगा, दाम्पत्य जीवन में क्लेश होगा।

कुम्भ- स्वभाव उग्र रहेगा। मानसिक तनाव, रोग व्याधि से कष्ट होगा।

मीन- साधारण लाभ एवं सुख, मन्द गति से कार्य सिद्ध होगा।

लेखक ठाकुर प्रसाद
भाषा हिन्दी
कुल पृष्ठ 24
PDF साइज़2.4 MB
CategoryAstrology

ठाकुर प्रसाद कैलेंडर – Thakur Prasad Calendar PDF Free Download

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!