40 रुहानी इलाज मअ तिब्बी इलाज | 40 Ruhani Ilaj PDF

40 रुहानी इलाज मअ तिब्बी इलाज – 40 Ruhani Ilaj Ma Tibbi Ilaj Book/Pustak Pdf Free Download

पुस्तक के कुछ मशीनी अंश

६1, 2) बाल लम्बे करने के दो नुस्खे 0250 ग्राम आमला, 125 ग्राम शिकाकाई और 125 ग्राम मेथी दाने पीस कर महफूज़ कर लीजिये। दो चम्मच हस्बे जरूरत पानी में रात को भिगो दीजिये,

सुबह छान कर सिर धो लीजिये, हफ्ते में एक बार येह अमल कीजिये, l0a53 बाल गिरना बन्द होंगे और बाल लम्बे होने भी शुरू हो जाएंगे.

आम्ले का सुफूफ (पाउडर) बनवा लीजिये, हस्बे जरूरत पाउडर में पानी मिला कर गाढ़ा सा लेप बना लीजिये, फिर उसे तमाम 12 बालों की जड़ो में लगा कर कुछ देर बाद सिर धो लीजिये।

दांतों के दर्द और सूजन का तिब्बी इलाज दांतों के दर्द और सूजन का तिब्बी इलाज.

मसूड़ों में सूजन हो, खून या पीप निकलता हो तो थोड़ा सा गर्म पानी ले कर उस में थोड़ी सी फिटकरी डाल दीजिये, फिटकरी हल हो जाने के बाद वोह पानी दांतों और मसूड़ों पर मलिये, dna68) काफी फाएदा होगा 4, 5 ॐ शुगर का तिब्बी इलाज बड़ी इलायची.

अन्दर से दाने निकाल कर रोज़ाना सुब्ह व शाम पांच पांच दाने चबा लिया करें,Jetries) जल्द शिफा हासिल होगी आम्ला, जामुन के बीज और करेले के बीज यह तीनों चीजें हम वज्न कर उन का ले सुफूफ (पाउडर) बना लीजिये, जियोबीटस .

उम्दा दवा तय्यार है, इस सुफूफ़ की एक छोटी चम्मच दिन में एकया दो बार लेना मर्ज़ बढ़ने से रोकता है।आधी चम्मच चाय की पत्ती पानी से फांक लीजिये दस्त खत्म हो जाएंगे।

छोटे बच्चों को एक चुटकी चाय की पत्ती पानी से देना ही काफ़ी है, उन को भी फाएदा हो जाएगा सब्ज़ पोदीना धूप में सुखा कर, पीस कर उस का पाउडर किसी बोतल में महफूज़ कर लीजिये। अगर कभी दस्त (लूज मोशन).

लेखक Unknown
भाषामराठी
एकूण पृष्ठे 20
Pdf साइज़3.8 MB
Categoryस्वास्थ्य(Health)

40 रुहानी इलाज – 40 Ruhani Ilaj Ma Tibbi Ilaj Book/Pustak Pdf Free Download

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *