‘Diye Jal Uthe’ PDF Quick download link is given at the bottom of this article. You can see the PDF demo, size of the PDF, page numbers, and direct download Free PDF of ‘Diye Jal Uthe’ using the download button.
दिए जल उठे – Diye Jal Uthe TextBook PDF Free Download
दिये जल उठे
मधुकर उपाध्याय
रास के बूढ़े बरगद ने वह दृश्य देखा था। दांडी यात्रा की तैयारियों के सिलसिले में वल्लभभाई पटेल 7 मार्च को रास पहुंचे थे। उन्हें वहां भाषण नहीं देना था लेकिन लोगों के अनुरोध पर पटेल ने ‘दो शब्द’ कहना स्वीकार कर लिया.
उन्होंने कहा, ”भाइयों और बहनों, क्या आप सत्याग्रह के लिए तैयार हैं?” इस बीच, मजिस्ट्रेट ने निषेधाज्ञा लागू कर दी और पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया।
यह गिरफ़्तारी स्थानीय कलेक्टर शिलिदी के आदेश पर हुई, जिन्हें पटेल ने पिछले आंदोलन के दौरान अहमदाबाद से भगा दिया था।
वल्लभभाई को पुलिस सुरक्षा के तहत बोरसाद अदालत में लाया गया जहां उन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया। जज को समझ नहीं आ रहा था कि वह उसे किस धारा के तहत कितनी सजा दें.
आठ पंक्तियों का अपना निर्णय लिखने में उन्हें डेढ़ घंटा लग गया। पटेल को 500 रुपये जुर्माने के साथ तीन महीने की जेल की सजा सुनाई गई। इसके लिए उन्हें अहमदाबाद की साबरमती जेल ले जाया गया।
लेखक | मधुकर उपाध्याय-Madhukar Upadhyay |
भाषा | हिन्दी |
कुल पृष्ठ | 8 |
PDF साइज़ | 0.32 MB |
Category | Education |
Source/Credits | ncert.nic.in |
दिए जल उठे – Diye Jal Uthe Class 9 PDF Free Download